Regarding Ancient/ Historical name of Agra
आगरा नाम की ऐतिहासिकता और अग्रवन या अन्य नाम होने के प्रमाण आमंत्रित
आगरा नाम के इतिहास और पूर्व में क्षेत्र का नाम अग्रवन या अन्य होने के साक्ष्य व प्रमाण जुटाने का दायित्व डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का इतिहास विभाग निर्वहन कर रहा है। अत: समस्त जनसाधारण से आग्रह है कि उपरोक्त के संदर्भ में यदि किसी भी प्रकार का ऐतिहासिक, पौराणिक अथवा पुरातात्विक प्रमाण हो तो वे नीचे दिये गये ईमेल/वैबसाइट पर दिये लिंक पर एक सप्ताह में भेजने का कष्ट करें।